Tuesday, October 10, 2017

इस दीपावली सोलर लालटेन !

इस बार दीपावली में हम अपने गाँव के कुछ बच्चों को सोलर लालटेन देने जा रहे हैं, शाम में पढ़ाई करने के लिए। दोस्तों के सहयोग से ‘चनका रेसीडेंसी’ यह कदम उठा रही है।

दीप, मोमबत्ती और पटाखों से अलग हटकर भी  हम बहुत कुछ कर सकते हैं। दस सोलर लालटेन के ज़रिए हम इस मुहिम की शुरूआत कर रहे हैं।

लालटेन की तरह हल्का और एलईडी लाइट वाला यह लालटेन बहुत काम की चीज़ है।  इस दीपावली एक सोलर प्लेट और एक सोलर लालटेन से हम कुछ बच्चों की आँखों तक शब्द पहुँचाने की कोशिश करेंगे। ‘ज्ञान’ ही ‘दीपावली’है, दो अक्षर की माला से बच्चे पढ़-लिखकर जीवन में उजाला लाएँ।

इस दीपावली आप भी अपने आस पड़ोस के बच्चों के लिए कुछ करिए।

(क़ीमत एक लालटेन की 2500 रुपया। यह राशि हम अक्सर दीपावली में फूंक देते हैं )

#ChankaResidency

No comments: